Wednesday, August 17, 2011

इंडिया अगेंस्ट करप्शन


जमाना है मेरे पीछे ,मैं हूँ तेरे पीछे जाओ कहाँ जाओगे ,लौटकर यहीं आओगे ......
ऐसे न जाने कितने पुराने गीत अब बहुत अच्छे लग रहे हैं इसका कारण सिर्फ ये नहीं है की ये ओल्ड इस गोल्ड वाले गीत है बल्कि आज सरकार को जनता की ताक़त देखने को भी मजबूर कर रही है !
अन्ना जिसके साथ पूरा देश खड़ा है( जनता ) ,सरकार जिसके साथ अपनी नीति है (सरकार )
सरकार का दुश्मन और जनता का यार है नाम है " जनलोकपाल" पूरी पिक्चर इसी पर है दोस्त बस सभी का सहयोग बना रहे फिर रिलीज़ तो होके ही रहेगी !
मर जायेंगे, मिट जायेंगे .....पर रिलीज़ करवाके रहेंगे... जय हिंद

Saturday, April 2, 2011

विश्व कप २०११ , जीत गये हम



उस दिन का काफी समय से इंतजार था , केवल मुझे ही नहीं बल्कि पुरे देश को जो की देखना चाहती थी की इस बार का विश्व कप हम जीते और ये विश्व कप इस बार हमारे देश में ही रहे ,और इस सपन एको हमारी भारतीय टीम ने टूटने नहीं दिया और सरे भारत वासियों के सपने को पूरा कर दिखाया , आखिर हो भी क्यों नहीं पुरे २८ साल लग गये जब ऐसे जश्न का माहौल देश में बना है । लोग जश्न में डूबे हुए हैं जगह जगह ढोल नगाड़े बजने के साथ ही लोग झूम रहे हैं, वाकई बहुत ही यादगार और रोमांचक पल है ये ,
दिन अप्रैल २०११ और मौका था विश्व कप देखने का जिसमे पहली बार दो एशियाई टीम आपस में भिड़ने को तैयार थी .यानि यह तो तय था की इस बार कप एशिया में ही आएगा पर जयादा खुसी तो तब होती जब यह भारत में आता और ऐसा ही हुआ दुगुने ख़ुशी और उत्साह के साथ पूरा देश झूमा , जश्न में पूरी रात कोई नाच रहा था तो कोई सडको पर इस ख़ुशी को बाटने के लिए दोस्तों के साथ निकल गया , दिल्ली की बात करे तो अक्सर जाम में फसे होने पर लोग काफी परेशां नज़र आते है और हो भी क्यों ना ऑफिस से लौटे वक्त घर पहुचने की सबको जल्दी पड़ी रहती है पर इस दिन किसी को कोई शिकायत नहीं थी वे भरपूर जाम में भी जश्न मन रहे थे उनका कहना था की आज तो जाम में भी मज़ा आ रहा है , इसके साथ ही साथ वे इंडिया के तिरंगे फहरा रहे थे और जोर जोर से नारे लगा रहे थे , पूरा माहौल गज़ब का था ,,वाकई ऐसी शमा बांध गयी थी इस रात की पूरा नज़ारा देखने के लिए इससे अच्छा जगह कोई और नहीं था ।
मेरी तरफ से पूरे देश को , दोस्तों को और इंडियन टीम को तथा पूरे भारतीय खिलाडियों को बहुत बहुत बधाईया पूरी टीम ने पूरे जोश ओर लय के साथ खेला ,ओर ये पूरी टीम की प्रदर्शन का ही परिणाम है की आज विश्व कप हमारे देश में है ,एक बात ओर वाकई आज कप्तान धोनी ने अपना वास्तिक गेम खेला जिसका हम सभी को लम्बे समय से इंतजार था
क्रिकेट के सम्राट सचिन तेंदुलकर के लिए ये बहुत ही यादगार पल रहेगा .ओर है इस विश्व कप के साथ उन सभी ने २००३ की फाइनल की सारी ग़मों को भुला दिया होगा ओर दिखा दिया की हम भी कम नहीं हैं
इसी के साथ आप सभी लोगों को बहुत बहुत बधाईयाँ ओर पूरे इंडियन टीम को भी
इस बार भी दिन शनिवार था ओर उस बार भी अर्थात १९८३ को भी शनिवार था

Sunday, February 13, 2011

साढ़े तीन बजे मुन्नी जरुर मिलना

मुन्नी की बदनामी ,शीला की जवानी के बाद आ रहा है साधे तीन बजे मुन्नी जरुर मिलना !जी हाँ ओ भीं उसी के आवाज़ में जिसने दबंग जैसी हिट मूवी में मुन्नी बदनाम हुई जैसी हीट गाना दिया !अब तो आपको मालूम हो गया होगा की किसकी बात हो रही है,,,! ये गाना भी ममता शर्मा की आवाज़ में रिकॉर्ड हो रहा है ! बहुत जल्द ही सुनने को मिलेगा ! बस अंतर है तो भाषा की यानि ये भोजपुरी में है !एक मूवी आने वाली है जिसका नाम अभी ओपन नहीं किया गया है उसी मूवी में इस गाने को फरमाया गया है !ये गाना भी मूनी बदनाम जैसा ही आयटम सांग होगा ऐसा कयास बहुत आराम से लगाया जा सकता है !
अब सोचिये आने वाले समय में कैसे कैसे गाने सुनने को मिलेंगे !लेकिन कोई बात नहीं है .....मनोरंजन तो खूब होगा लोगों का ,,पर अफ़सोस इस बात का है की फिर इस गाने को भी लोग जड़ ही भूल जायेंगे और अगले आने वाले गाने की टकटकी लगाये हुए बैठे रहेंगे ! क्योंकि ये गाने शायद कुछ ही पल के लिए होते हैं !

Saturday, February 12, 2011

पहले सज़ा ,फिर दवा तभी कल्याण है देश का

आज जैसे ही मै नींद से जगा तो देखा की बहुत ही खूबसूरत धुप निकलीं हुई है ! शायद दिल्ली वालों को कुछ राहत मिली ठंडी से ! लेकिन जैसे ही अगले पल मै प्रतिदिन की तरह टीवी के सामने समाचार देखने के लिए पहुंचा तो अचानक टीवी के निचे चल रहे एक न्यूज़ स्क्राल को देखकर मैं अवाक रह गया ! हालाँकि मैंने पूरी न्यूज़ नहीं दे पाया क्योंकि आज मै थोडा देर से जगा था ! पर जो देखा ओ ही काफी था इस देश के नेताओं की मानसिकता को समझाने के लिए ,आधिक देखने की तो जरुरत ही नहीं है !अब बात करता हूँ उस न्यूज़ स्क्राल की , थी देवास के साथ कोई समझौता नहीं :वक्तव्य था मंत्री कपिल सिब्बल जी का !अब तो आप समझ ही गये होंगे की मै किस न्यूज़ की बात कर रहा हूँ !आखिर ये कह के क्या कहना चाहते थे मंत्री जी ,डील करने का प्लान था क्या !नहीं तो फिर ये कहने की क्या जरुरत थी इससे तो अच्छा होता की पहले कोई एक्शन लेते कम्पनी के खिलाफ और एक्शन ऐसा होता की दूसरी कमनियां भी भविष्य में इससे सबक लेती ! आखिर ये क्या हो रहा है हज़ारों ,लाखों ,करोड़ों रुपयों को ये मंत्री खा जा रहे हैं !आखर ये पैसा तो गरीब जनता का ही है क्या यही सेवा करना है की गरीबों की मेहनत की कमाई को एक ही झटके में खा जाओ !क्या इनका कोई हल नहीं है ,इनको कोई सबक सिखाने वाला नहीं है !
ऐसे लोग कितना परेशान होते हैं जांच से ये तो सभी लोग देख रहे हैं !मधु कोड़ा मस्त है जाहिर है कुछ नहीं होगा बस खानापूर्ति ,लालू का क्या हुआ सबको पता है ,नरेन्द्र मोदी कुछ भी ख़ास नहीं मस्त हैं ,हाल ही में राजा के साथ वही जो और खाने वाले नेताओं के साथ हुआ हो रहा है .....मुझे तो लगता है आगे भी ऐसा ही ओता रहेगा
एक कहावत है जो सच ही दिखाई दे रही है कमाने वाला कमाता है खाने वाला खाता है ,पर उस दिन क्या होगा जब कमाने वाला हाथ खडा कर देगा
जनता है नेता जी बस एक लहर की दरकार रहती है और कही उस लहर में जनता शामिल हो गयी तो खाना तो दूर सोना भी चाहोगे तो सो नहीं पाओगे !बस लहर उठने का इंतज़ार है
एक लहर उठा और मिश्र से लेकर तुनिशिया तक सुधर गया क्या चाहते हैं यहाँ भी वही हो ....अभी ही समय है ..वरना जनता उठ गयी तो बैठना मुस्किल हो जाएगा .भारत है ये भागने का भी मौक़ा नै मिलेगा ....भगत सिंह की धरती है ,,चन्द्रसेखर जैसे लोग यही पैदा हुए थे उनके कारनामों को तो जानते होंगे ही आप ...
फिर क्या देख रहे हो समय है जब जागो तभी सबेरा अभी ही वक्त है ..वरना धरती वही है ,देश वही है , जनता भी वही है बस नहीं है तो जागता हुआ जज्बा और जिस दिन जाग गया तो फिर ........जय हिंद ...जय हिंद...जय हिंद !
सोचो कभी किसानो और सेना के हित के लिए सोचा है ...अफसर तो मज़े मरते हैं पर निचे तबके के लोग कैसे जीते हैं देखा है कभी ...किसान मेहनत करता है तभी आप खा रहे हो और जो चैन से सो रहे हो हमारी सेना की दें है ......स्वर्गी .लालबहादुर जी के बाद शायद ही किसी ने किसानो और सेना के लिए सोचा हो ....आखिर सोचेंगे कैसे सारा समय तो अपने खाने में जुटे हैं.....शर्म आनी चाहिए...
जय जवान जय किसान ......इसका भी थोडा सा लिहाज़ करते तो ही बहुत रहत रहती ...पर नहीं जीभ जो चटोरी हो गयी है .......!खैर बस लहर जिस दिन उठ गयी ............!!!!!!