Monday, May 18, 2009

संभलकर जनता है ये

सत्ता की मलाई खाओगे तो अधिक दिनों तक नही चल पाओगे ----------------

यही हुआ १५वि लोकसभा के चुनाव में .कुछ दिग्गज हारे तो कुछ को प्रतिष्ठा बचाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी .लेकिन एक बात साफ है जिस तरह से जनता ने आपराधिक पृष्ठभूमि वालो को नकारा है इससे लगता है आने वाके समय में एक बार फिर राजनीति -राजनीति होगी ,न की राजनीति में राजनीति .युवा ही परिवर्तन कर सकता है और इस चुनाव ने काफी हद तक इसको स्पष्ट कर दिया है .यह साफ लगने लगा है की आने वाले समय में जो राजनीति होगी वह युवा राजनीति होगी और युवा ही परिवर्तन करेगे .जरूरत है उनकी सोच सकारात्मक हो .जब मतदाता तीन चौथाई युवा है तो युवा नेता भी होंगे आख़िर युवा ही युवा के बारे में सोचेंगे ।

जनता है !संभलकर नेता जी अच्छे -अच्छे को याद करा देती है ------------?

2 comments:

  1. aane wale samay me desh ki kaman yuva hi sambhalenge bas intjar kare khucha varsh ka

    ReplyDelete
  2. yuva desh ka bhwishya hai isliye desh ki rajniti me yuwao ki bhagidari hogi.

    ReplyDelete